Centre News Express (22 July Desraj)
हरियाणा के अंबाला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सेना के एक रिटायर्ड सूबेदार भूषण कुमार ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों में उनकी मां सरोपी देवी, भाई हरीश कुमार, भाई की पत्नी सोनिया, उनकी बेटी याशिका और 6 महीने का भांजा मयंक शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, भूषण कुमार ने देर रात एक धारदार हथियार से अपने भाई हरीश पर हमला किया। इसके बाद उसने पूरे परिवार पर एक के बाद एक हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस वीभत्स घटना में भूषण कुमार के पिता और भाई हरीश की बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। इसी विवाद को लेकर ही भूषण कुमार ने यह वारदात कर दी होगी।
एसआईटी का गठन कर मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपी भूषण कुमार की तलाश में छापेमारी कर रही है।