Centre News Express (23 July Desraj)
सुप्रीम कोर्ट में आज काशी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में स्थित देवी देवताओं की सेवा, पूजा और अर्चना के मामले पर सुनवाई होगी। इस मामले पर सुनवाई करने वाली पीठ में शामिल होंगे देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक पूर्व फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अनुरोध को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
NEET UG 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए आज यानी मंगलवार, 23 जुलाई का दिन महत्वपूर्ण होने जा रहा है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET UG परीक्षा के 5 मई के आयोजन तथा 4 जून को घोषित नतीजों को रद्द करके फिर से आयोजन की मांग वाली उच्चतम न्यायालय में दायर 40 से अधिक याचिकाओं सुनवाई होनी है और इन पर आज निर्णय सुनाया जाएगा। इन याचिकाओं पर सोमवार, 22 जुलाई को भी सुनवाई हुई।। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों – मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खण्डपीठ इन सभी मामलों पर एकसाथ सुनवाई कर रही है।