Centre News Express (27 July Desraj)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार (27 जुलाई) की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए। मुठभेड़ माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में हुई। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जवान कमकारी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आंतकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों को कमकारी इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हमले के बाद आतंकियों के जंगल में भागने की आशंका है। अतिरिक्त जवानों को जंगल में भेजकर तलाशी की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में बुधवार को आतंकी हमले में घायल नॉन कमीशंड ऑफिसर दिलावर सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया था। मंगलवार को पुंछ में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हुए थे।