Centre News Express (31 JULY DESRAJ)
केरल के वायनाड में मुंडक्कई और चूरलमाला में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेश फिर से शुरू कर दिया गया है। वायनाड में आई लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज यानी 31 जुलाई को भी यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके बावजूद भी सर्च ऑपरेशन में जुटे जवान अपनी जान दांव पर लगातार मलबे में दबी जिंदगियां बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
लैंडस्लाइड से बस्तियां तबाह हो गईं और कम से कम 151 लोग मारे गए, लगभग 200 घायल हो गए और कई लापता हैं। खराब मौसम के कारण अधिकारियों को मंगलवार देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था। बुधवार को बचाव प्रयास मुंडक्कयी के आसपास केंद्रित होने की उम्मीद थी। मंगलवार को अधिकांश समय गांव पूरी तरह से कटा रहा। मुंडक्कयी में अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, जबकि बुधवार को वायनाड में और बारिश होने की आशंका है, जिससे मिशन चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।
इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो वायनाड और चार अन्य जिलों में खराब मौसम के कारण संभावित रूप से परिवहन और जरूरी सेवाओं को बाधित करने से संबंधित है। केरल के 14 में से 12 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज चार सरकारी और निजी अस्पतालों में सुविधाओं की निगरानी के लिए बुधवार को वायनाड पहुंचने वाली थीं, जहां ज्यादातर घायलों को भर्ती कराया गया है। राज्य के पांच अन्य मंत्री मौके पर हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।