Centre News Express (31 July Desraj)
समाना की एक लड़की समेत पंजाब के तीन विद्यार्थियों की कनाडा में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसा कनाडा के माउंटन शहर में हुआ है।
हादसे का शिकार हुए विद्यार्थियों में दो सगे भाई-बहन गांव मलोद जिला मालेरकोटला के बताए जा रहे है। इनमें हरमल सोमल (23) और नवजोत सोमल (19) हैं। वहीं एक लड़की रशमदीप कौर पुत्री मास्टर भुपिंदर सिंह दर्दी कालोनी समाना से है. उसकी आयु 23 साल है।
जानकारी के मुताबिक यह तीनों स्टूडेंट्स कनाडा में माउंटन शहर में अपनी पीआर की फाइल लगाए गए थे। वहां से टैक्सी के जरिये वापस आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी का अगला टायर फटने के कारण हादसा हो गया। इसमें तीनों स्टूडेंट्स की मौत हो गई, लेकिन टैक्सी चालक की जान बच गई।