Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalदिल्ली कोचिंग हादसे पर हाई कोर्ट सख्त, ‘कल रिपोर्ट दाखिल करे दिल्ली...

दिल्ली कोचिंग हादसे पर हाई कोर्ट सख्त, ‘कल रिपोर्ट दाखिल करे दिल्ली पुलिस…

CENTRE NEWS EXPRESS (31 JULY DESRAJ)

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग वाली याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि सब के सब गेंद दूसरे के पाले में डालने में लगे हैं. क्या MCD के अधिकारियों की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है? हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला ने इस दौरान आदेश देते हुए कहा कि इस मामले में कल दिल्ली पुलिस रिपोर्ट दाखिल करे। सुनवाई के दौरान MCD कमिश्नर भी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहें. पुलिस के जांच अधिकारी और DCP भी कोर्ट आएं. ड्रेन सिस्टम के ऊपर जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाए। MCD के आला अधिकारी खुद फील्ड में जाएं, तो कुछ बदलाव होगा।

जज ने कहा, ”यह बेसमेंट कैसे बने? उनकी अनुमति किस इंजीनियर ने दी। उनसे पानी निकालने का क्या इंतज़ाम किया? यह सारे लोग जो ज़िम्मेदार हैं, वह क्या बच जाएंगे? इसकी जांच कौन करेगा? क्या MCD का कोई अधिकारी जेल गया है? सिर्फ वहां से गुज़र रहे एक कार वाले को पकड़ लिया. इस तरह ज़िम्मेदारी तय की जा रही है. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी घटनाएं फिर न हों.” अब शुक्रवार 2.30 बजे सुनवाई होगी।

याचिकाकर्ता के वकील ने क्या कहा?

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम जंगल में रह रहे हैं। नियम कहते हैं कि MCD और दूसरे विभाग अवैध निर्माण या सेफ्टी नियमों की अनदेखी के सामने आते ही कार्रवाई करें। क्या कहीं इन्हें अनियमितता दिखती ही नहीं। ”मामले की उच्चस्तरीय जांच हो। यह भी देखा जाए कि शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई? क्या शिकायत की जांच के लिए किसी अधिकारी को नियुक्त किया गया था? कोर्ट दिल्ली के हर जिले में अवैध निर्माण की जांच के लिए ज़िला लेवल कमेटी भी बनाए।

दूसरे वकील ने कहा, ”कुछ दिनों पहले एक छात्र करंट लगने से मर गया था। लगातार लापरवाही हो रही है। भ्रष्टाचार से हर कोई पैसे बना रहा है। MCD जानबूझकर सेफ्टी नियमों की उपेक्षा कर रही है। वकील ने कहा कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी। इसका विस्तार दिल्ली के हर जिले तक हो। अवैध PG चल रहे हैं. एक बिल्डिंग में 50-60 छात्र रह रहे हैं। हर इलाके के लिए MCD के लोग तय हैं। यह खुला तथ्य है कि निर्माण के दौरान हर लेंटर के लिए वसूली होती है।

वहीं दिल्ली सरकार के वकील ने कहा, ”नियम बने हुए हैं। उनके पालन की कोशिश की जाती है। बिल्डिंग के आधार पर ही कोचिंग को अनुमति मिलती है। फायर सेफ्टी के लिए इंस्पेक्शन होता है। हम कोचिंग संस्थानों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। 75 को नोटिस दिया. 35 बंद हुए, 25 को सील किया गया। कुछ दूसरी जगह शिफ्ट हुए। इसपर याचिकाकर्ता ने कहा कि घटना के बाद अब कार्रवाई का दिखावा किया जा रहा है। पहले कुछ नहीं किया।

इसके बाद जज ने कहा कि समस्या यह है कि आपने सुविधाओं का ढांचा विकसित किए बिना बिल्डिंग बायलॉज में ढील दी। कई फ्लोर का निर्माण हो जाता है, लेकिन सरकार को जो सुविधाएं देनी होती है, वह नहीं दी जा रही। MCD के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। लोगों को सुविधा क्या देगी।

जज ने कहा कि क्या MCD के अधिकारियों की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है? इतना पानी वहां कैसे जमा हुआ? इसके बाद वकील ने कहा कि आप घर पर एक ईंट लगाइए, MCD के लोग तुरंत आ जाएंगे, लेकिन उनके आने का मकसद वसूली होता है। अवैध निर्माण रोकने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

जज ने कहा कि सड़क से गुजरने वाले को भी पकड़ लिया गया, लेकिन एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों की क्या कोई भूमिका नहीं? सिर्फ कुछ जूनियर लोगों को सस्पेंड कर दिया, बस. बड़े अधिकारी अपने AC कमरे से बाहर भी नहीं निकल रहे. सरकार को कुछ पता ही नहीं है. उसकी कोई योजना ही नहीं है. एक दिन सूखे की शिकायत करते हैं, दूसरे दिन बाढ़ आ जाती है. आपको अपनी मुफ्त योजनाओं पर दोबारा विचार की ज़रूरत है 6-7 लाख लोगों के लिए बसाए गए शहर में 3 करोड़ से ज़्यादा लोग हो गए हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई विकास नहीं हो रहा है.

जस्टिस ने कहा, ”ड्रेनेज की जगह पर एक पूरा मार्किट बस गया है. सरकार और MCD इसे जानते हैं, पर इसकी बात भी नहीं कर रहे. अगर ड्रेन टूट गया है तो उसे ठीक नहीं किया जा सकता. हर चीज़ इतनी जटिल कर दी गई है कि MCD को खुद कुछ पता नहीं कि कैसे सुधारें. जब पानी आता है, तो वह इंतज़ार नहीं करता. किसी को तो ज़िम्मेदारी लेनी होगी. हम MCD कमिश्नर को निर्देश देते हैं कि खुद उस इलाके में जाएं. अगर पुलिस सही जांच नहीं करेगी, तो हम CBI को मामला सौंपेंगे. दिल्ली में MCD  है, जल बोर्ड है, PWD है. किसकी ज़िम्मेदारी क्या है, पता ही नहीं चलता. शायद हमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से विचार करने को कहना होगा कि दिल्ली कैसे चलेगी.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments