Centre News Express (31 July Desraj)
UPSC को नया चेयरपर्सन मिल गया है. यह जिम्मेदारी पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को मिली है. उनकी नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वह गुरुवार यानी 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगी। उनसे पहले UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी थे, जिन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
फिलहाल प्रीति सूदन UPSC की सदस्य हैं, जो अब प्रमोशन के बाद चेयरपर्सन होंगी. 1983 बैच की IAS अधिकारी प्रीति सूदन लंबे समय तक स्वास्थ्य सचिव रही हैं. इसके अलावा 2022 से वह UPSC की मेंबर हैं.
उन्हें UPSC के मुखिया के तौर पर ऐसे वक्त में जिम्मेदारी मिली है, जब प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर से जुड़ा विवाद चल रहा है। आंध्र प्रदेश काडर की IAS अधिकारी प्रीति सूदन ने, रक्षा मंत्रालय, खाद विद्याग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भी काम किया है। उन्हें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को तेजी से बढ़ाने का क्रेडिट दिया जाता है।
इसके अलावा आयुष्मान भारत स्कीम का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है। नेशनल मेडिकल कमिशन और ई-सिरगेट बैन करने को लेकर आए विधेयक को तैयार करने में भी उनकी अहम भूमिका थी. प्रीति सूदन को तेजतर्रार को समय पर काम निपटाने वाली अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।