Centre News Express (9 August Desraj)
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लालकिले पर सुरक्षा खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए जगह- जगह कमांडो दस्ते की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली पुलिस सहित अन्य दूसरी यूनिट ने सुरक्षा अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा आसपास के इलाके में भी कमांडो और जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। वही जालंधर में सीएम भगवंत सिंह मान तिरंगा फहराएंगे।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर लालकिले की सुरक्षा की जिम्मेदरी NSG, SPG, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों और दिल्ली पुलिस के हाथों में है। लालकिले के आसपास 200 मीटर तक के दायरे पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती हो चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां बेहद अलर्ट मोड पर हैं। खुफिया इनपुट है कि आतंकी ग्रुप समारोह के दौरान दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। इसके मद्देनजर इजरायली सॉफ्टवेयर से संदिग्धों पर नजर रखने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियां सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने गुरुवार को 700 फेस रिकगनिशन CCTV कैमरे खरीदे. ये कैमरे उत्तर, मध्य जिलों में और इसके आसपास, विशेषकर लाल किले में लगाए जाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर अपना भाषण देंगे, ताकि VVIP गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
लालकिले के आसपास संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए कई चेक पॉइंट्स तय कर लिए गए हैं, जहां जांच के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। वहीं, पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वालों के नाम भी छुपाए जाएंगे. खान मार्केट में पोस्टर लगा रही टीम ने कहा कि लोगों में जागरुकता बढ़ाने और आतंकवादियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करने के लिए इस तरह की कवायद की जा रही है। पोस्टरों में पंद्रह आतंकवादियों का उल्लेख किया गया है। जिनमें से 6 अल-कायदा से जुड़े हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां अभी अलर्ट मोड पर हैं और राजधानी की सुरक्षा कड़ी कर दी है।