Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingजालंधर देहाती पुलिस ने अंतरराज्यी अफ़ीम रैकेट का किया पर्दाफाश, 2...

जालंधर देहाती पुलिस ने अंतरराज्यी अफ़ीम रैकेट का किया पर्दाफाश, 2 किलो अफ़ीम सहित 3 काबू

पुलिस ने उत्तर प्रदेश और झारखंड से पंजाब तक फैले ड्रग नैटवर्क का किया पर्दाफाश

Centre News Express (10 AUGUST DESRAJ)

नशीले पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ एक महत्वपूर्ण अभियान में, जालंधर देहाती पुलिस की सीआईए टीम ने एक अंतरराज्यी अफ़ीम रैकेट को सफलतापूर्वक नष्ट करके तीन व्यक्तियों को 2 किलो अफ़ीम सहित गिरफ़्तार किया है।

मुलजिमों की पहचान उसमा ख़ान पत्नी मरहूम अमरान अजाज निवासी पी. एस अतरौली, ज़िला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, जुनैद अंसारी पुत्र बाबू अहमद और आदर्श कुमार पुत्र भजन लाल दोनों निवासी गाँव माझ गावां, पी. एस बिसरत गैंग, ज़िला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

जालंधर देहाती के सीनियर कप्तान पुलिस हरकमल प्रीत सिंह खख ने मीडिया को जानकारी देते हुए इलाके में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से किए जा रहे ठोस प्रयास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए गज़टिड रैक के अधिकारियों की निगरानी में जालंधर देहाती की सभी सब- डवीजनों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

एसएसपी खख ने बताया कि भरोसेयोग सूचना पर कार्यवाही करते डीएसपी ( डी) लखवीर सिंह की निगरानी नीचे सीआईए के इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने लांबड़ा रोड पर रामपुर ललियाना नज़दीक विशेष नाके लगाया गया था। जहाँ पुलिस पार्टी ने शक्की व्यक्तियों को रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से 2 किलो अफ़ीम बरामद की है।

पकड़े गए व्यक्तियों ने झारखंड से 2,60, 000 रुपए की कीमत पर अफ़ीम ला कर 3 00, 000 रुपए’में आगे बेचने के इरादे के साथ ले कर आए थे। इसको आगे बेचने’ और, दोषी को 7 000 रुपए मिलने थे। इस आपरेशन ने झारखंड में ड्रग स्पलायरों और उत्तर प्रदेश के समागलरा के बीच एक महत्वपूर्ण सम्बन्ध का पर्दाफाश किया है। पुलिस अब इस ग़ैर- कानूनी धंधे में शामिल व्यापक नैटवर्क का पर्दाफाश करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

इस संबंधी थाना लांबड़ा, जालंधर देहाती में एन. डी. पी. एस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा नंबर 80 दर्ज किया गया है।

गिरफ़्तार व्यक्तियों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहाँ पुलिस इस नैटवर्क की पूछताछ करने के लिए उनके रिमांड की माँग करेगी।

एसएसपी खख ने कहा कि जालंधर देहाती पुलिस क्षेत्र में से नशा तस्करी के ख़ात्मे के अपने मिशन के लिए वचनबद्ध है और ऐसे आप्रेशन को पूरी ताकत के साथ जारी रखेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments