Centre News Express (11 AUGUST DESRAJ )
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान खत्म हो गया है. भारत की पहलवान रीतिका हु्ड्डा (76 किलो वर्ग) के क्वार्टरफाइनल में हार के साथ ही भारत के पेरिस में आखिरी मेडल की उम्मीद भी खत्म हो गई। रीतिका हु्ड्डा रेपेचेज से जरिए भी मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया. भारत पेरिस ओलंपिक में केवल 6 मेडल ही जीत पाने में कामयाब रही।
उसके खाते में 1 सिल्वर के साथ 5 ब्रॉन्ज मेडल भी रहे. भारत टोक्यो ओलंपिक के प्रदर्शन को दोहरा पाने में कामयाब नहीं रही। भारत ने ओलंपिक में इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन टोक्यो में ही किया था. जहां भारत को 1 गोल्ड, 2 सिल्वर के साथ 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले थे. पेरिस ओलंपिक का समापन आज ही हो रहा है।
भारत को पेरिस ओलंपिक के आखिरी दिन सातवें मेडल की उम्मीद थी लेकिन क्वार्टरफाइनल में हार के साथ ही ये भी सपना टूट गया. भारत अभी भी 7 मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक के सफर को खत्म कर सकता है। विनेश फोगाट का मामला अभी खेल पंचाट में है जहां अगर फैसला उनके हित में आता है तो भारत के मेडल की संख्या 7 हो सकती है।
मेडल टैली में 71वें नंबर पर रही भारत3 साल पहले टोक्यो में खेले गए ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल अपने नाम किए थे। टोक्यो में भारत मेडल टैली में 48वीं नंबर पर रही थी। लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत मेडल टैली में 71वें नंबर पर रही है। 3 साल के भीतर ही भारत के प्रदर्शन में गिरवट देखने को मिली है। भारत अभी मेडल टैली में और भी नीचे आ सकती है क्योंकि आज भी मेडल इवेंट के लिए 13 मुकाबलें खेले जाने है।