Centre News Express (10 AUGUST DESRAJ)
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ के ऊंचाई वाले इलाकों में देखे गए चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे। शाम होते खबर आई कि अनंतनाग जिले में कुछ आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोपहर बाद हुई इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, तीन जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ के बाद से घने जंगल के अंदर आतंकियों की तलाश जारी है।
मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद, तीन घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, एक विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने अहलान में घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इससे दोनों पक्षों के बीच, मुठभेड़ शुरू हो गई। शाम होते खबर आई कि मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान जख्मी हैं।
इन आतंकियों से हुई सेना की मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, सेना से यह मुठभेड़ संयुक्त बलों की जंगल में छिपे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह के साथ हुई. दोपहर बाद हुई इस मुठभेड़ के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के दो जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गवा दी. वहीं, तीन जवान जख्मी बताए जा रहे हैं.