Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingढलान से फिसली यात्रियों से खचाखच भरी बस, 13 की मौत, 100...

ढलान से फिसली यात्रियों से खचाखच भरी बस, 13 की मौत, 100 गंभीर घायल 

Centre News Express (11 AUGUST DESRAJ)

रफ्तार का कहर आज सैकड़ों लोगों का काल बन गया। दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए। पहले सड़क हादसे में एक यात्रियों से खचाखच भरी बस ढलान पर चढ़ते वक्त फिसल गई। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 99 लोग घायल हो गए। वहीं एक और मामले में एक कार वैन से टकरा गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

ये भीषण सड़क हादसे जिम्बाब्वे (Road Accident in Zimbabwe) हुए हैं। जिम्बाब्वे गणराज्य के मासविंगो और गोकवे में हुई है। मासविंगो प्रांत के मासविंगो शहर में बस दुर्घटना हुई और ये बस सड़क से नीचे उतर गई जब ड्राइवर तेज रफ्तार से ढलान पर चढ़ाई कर रहा था। बस के फिसलने के चलते 7 की मौत हो गई है और 99 घायल हो गए हैं। इनमें से 65 को मामूली चोटें आई हैं।

वहीं इसके कुछ देर बाद एक और खबर आई कि गोकवे में एक कार के वैन से टकराने के 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें 9 लोग सवार थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments