CENTRE NEWS EXPRESS (24 DECEMBER) DESRAJ
बोधि धर्मन मार्शल आर्ट्स अकादमी ने 6वें डिफेंस कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 पदक जीते। जिसमें 9 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ रनर अप ट्रॉफी पर भी कब्जा किया।
देसराज भुट्टा ने बताया कि ये सफलता एथलीटों के समर्पण और कोच प्रवीण श्रेष्ठ के असाधारण नेतृत्व को दर्शाती है, जिनके मार्गदर्शन ने इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।