CENTRE NEWS EXPRESS (24 JANUARY) DESRAJ
म्यांमार के उत्तरी सागाइंग डिवीजन के हमालिन कस्बे में शुक्रवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र मणिपुर सीमा के करीब बताया गया है। मणिपुर यूनिवर्सिटी के भूकंपीय वेधशाला की रिपोर्ट के अनुसार, यह झटके शुक्रवार तड़के 12:53 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 130 किमी की गहराई पर स्थित था। राहत की बात यह रही कि खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय लोगों में इस भूकंप को लेकर हल्की दहशत जरूर देखी गई।
भूकंप का केंद्र हमालिन, सागाइंग डिवीजन
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र म्यांमार के हमालिन कस्बे में स्थित था। यह इलाका मणिपुर की सीमा के काफी करीब है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 24.621 उत्तरी अक्षांश और 95.116 पूर्वी देशांतर पर स्थित था। इसके अलावा, यह भूकंप 130 किमी की गहराई में उत्पन्न हुआ। सागाइंग डिवीजन भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें हल्के और मध्यम तीव्रता के झटके शामिल हैं।
भूकंप की तीव्रता काे लेकर कंफ्यूजन
हालांकि, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। उन्होंने बताया कि यह घटना भारतीय समयानुसार 24 जनवरी की रात 12:53:35 बजे दर्ज की गई। केंद्र का स्थान 24.68 उत्तर और 94.87 पूर्व अक्षांश-देशांतर पर था और यह 106 किमी की गहराई पर उत्पन्न हुआ। हालांकि, मणिपुर यूनिवर्सिटी के भूकंपीय वेधशाला (Seismological Observatory ) ने इसे 5.1 तीव्रता का बताया है। दोनों आंकड़ों में फर्क होने के बावजूद राहत यह है कि कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है।



