Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalGlobal Investors Summit 2025: GIS की रजिस्ट्रेशन विंडो एक दिन पहले हुई बंद,...

Global Investors Summit 2025: GIS की रजिस्ट्रेशन विंडो एक दिन पहले हुई बंद, रिकॉर्ड तोड़ हुए Registration; PM के डोम में सीमित एंट्री

CENTRE NEWS EXPRESS (16 FEBRUARY) DESRAJ

Global Investors Summit 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण समिट में देश और दुनिया के शीर्ष उद्योगपति भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन 24 फरवरी की सुबह 10 बजे मानव संग्रहालय में करेंगे। एमपी सरकार इस समिट के जरिए बड़े पैमाने पर निवेश करना चाहती है। इस आयोजन से प्रदेश में नई परियोजनाएं शुरू होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी, जिससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

समिट में 30 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अब तक 30 हजार से अधिक उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह संख्या निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक होने के कारण प्रशासन को रजिस्ट्रेशन एक दिन पहले ही बंद करने पड़े। समिट में पहले दिन 15 हजार और दूसरे दिन 15 हजार उद्योगपतियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।

प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी
इस समिट में देश के शीर्ष उद्योगपतियों की भागीदारी तय हो चुकी है। इनमें गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव बजाज, सुनील भारती मित्तल, उदय कोटक, बाबा एन. कल्याणी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी या आकाश अंबानी भी समिट में शामिल होंगे।

विदेशी प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। इनमें यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, श्रीलंका, सिंगापुर, पोलैंड, कनाडा, थाईलैंड, रोमानिया सहित कई अन्य देश शामिल हैं। इन देशों के उद्योगपतियों के लिए अलग से ‘कंट्री सेशन’ आयोजित किए जाएंगे।

विभागीय सेशंस और उद्योगों पर चर्चा
समिट के मुख्य डोम में विभिन्न उद्योगों से जुड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें न्यू रिन्युएबल एनर्जी, आईटी एवं टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एवं स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अलावा, टेक्सटाइल्स, फूड प्रोसेसिंग, स्किल डेवलपमेंट, फार्मा एवं मेडिकल डिवाइसेस, लॉजिस्टिक्स आदि विषयों पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम को भोपाल पहुंचेंगे। वे पहले छतरपुर में एक कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे, फिर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वे लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के लिए राजभवन जाएंगे। अगले दिन वे समिट का उद्घाटन करेंगे और फिर दिल्ली लौट जाएंगे।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments