CENTRE NEWS EXPRESS (18 FEBRUARY) DESRAJ
iPhone 16: Apple की आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च हुए पांच महीने से ज्यादा हो चुके हैं और लॉन्ग-टर्म यूज़ में ये डिवाइस बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं. आईफोन 16 Pro को खासतौर पर एक रिफाइंड और पावरफुल डिवाइस माना जा रहा है. वहीं, आईफोन 16 अपने पिछले मॉडल iPhone 15 की तुलना में कई नए फीचर्स के साथ आता है, लेकिन इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
अगर आप आईफोन 16 सीरीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह बेहतरीन मौका है, क्योंकि Amazon पर इन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. आइए जानते हैं आईफोन 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max पर उपलब्ध बेस्ट डील्स और ऑफर्स।
iPhone 16 Pro Max ₹1,35,000 से भी कम कीमत में
- Amazon लिस्टिंग प्राइस: ₹1,37,900
- ICICI क्रेडिट कार्ड छूट: ₹3,000 (अंतिम कीमत ₹1,34,900)
- Amazon Pay ICICI कार्ड ऑफर:
- ₹2,000 की इंस्टेंट छूट
- ₹6,795 का Amazon Pay कैशबैक
- अंतिम कीमत: ₹1,29,105
iPhone 16 Plus ₹80,000 से कम में
- Amazon लिस्टिंग प्राइस: ₹89,900
- Amazon Pay ICICI बैंक ऑफर:
- ₹9,500 की कुल छूट
- ₹4,020 का कैशबैक
- अंतिम कीमत: ₹76,380
- ICICI बैंक कार्ड से छूट: ₹4,000 (अंतिम कीमत ₹78,900)
अगर आप आईफोन 16 सीरीज का कोई भी मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. Amazon पर इन डिवाइसेज़ पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, खासकर ICICI और Amazon Pay ICICI कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए।



