CENTRE NEWS EXPRESS (10 MARCH) DESRAJ
जालंधर पठानकोट हाईवे पर काला बकरा के पास जम्मू जा रही बस की टक्कर ईंटों से भरी ट्राली से टक्कर होंगई। टक्कर इतनी ज्यादा भयानक थी कि बस का ड्राइवर बीच में हे फैंस गया। जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

इस एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। मृतक ड्राइवर की पहचान सुखवंत सिंह निवासी जम्मू और सावरी कुलदीप की भी मौत हो गई।



