Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalMeerut murder case:  सौरभ की कातिल मुस्कान Pregnant!...जेल में टेस्ट से जल्द खुलेगा...

Meerut murder case:  सौरभ की कातिल मुस्कान Pregnant!…जेल में टेस्ट से जल्द खुलेगा राज; मांगी ‘सरकारी वकील’ की मदद

CENTRE NEWS EXPRESS (24 MARCH) DESRAJ

मेरठ के ‘सौरभ सिंह हत्याकांड’ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार (24 मार्च) को एक और चौंकाने वाला राज खुला है। मेरठ जिला कारागार में बंद मुस्कान का अब प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा। जेल प्रशासन के मुताबिक, कोई भी महिला कैदी जेल में आती है तो उसका चेकअप होता है। मुस्कान की भी प्रेग्नेंसी जांच करवाई जानी है। 7 दिन के अंदर जांच होगी।

सरकारी वकील की सहायता दिलाने की मांग 
मुस्कान और साहिल 14 दिन न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों ने अपना पक्ष रखने के लिए जेल प्रशासन को सरकारी वकील की सहायता दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। जेल प्रशासन ने आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नशे की आदत होने के कारण दोनों को जेल में परेशानियां हो रही हैं। नशे की लत छुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ दोनों की कई जांच भी की जा रही हैं।

मेडिकल पर मारा छापा 
सौरभ हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। ड्रग्स विभाग की टीम ने खैरनगर स्थित ऊषा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मुस्कान ने इसी मेडिकल स्टोर से सौरभ को बेहोश करने के लिए मिडाजोलम का इंजेक्शन खरीदा था। टीम ने मेडिकल स्टोर का एक साल का सेल्स और परचेज का रिकॉर्ड कब्जे में लिया और अग्रिम आदेश तक दवाइयां बिक्री पर रोक लगा दी। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी निवासी ब्रह्मपुरी से पूछताछ की। 

डॉक्टर का पर्चा बनाकर खरीदी थी दवा
पुलिस की जांच में पता चला कि मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने की प्लानिंग की थी। बहाना बनाया कि उसे एंजायटी प्रॉब्लम है। ब्रह्मपुरी में एक डॉक्टर को दिखाने गई। डाक्टर ने एंजायटी की दवाई लिखी थी। मुस्कान ने गूगल पर सर्च कर डाक्टर के पर्चे पर स्वयं मिडाजोलम इंजेक्शन लिख लिया था।  इसके बाद पर्चे पर डॉक्टर की तरह साइन किया। फिर खैर नगर में आकर दवाइयां खरीदी। पुलिस ने डॉक्टर के भी बयान लिए। डॉक्टर ने नींद की गोली नहीं लिखने की बात कही थी। 

हत्या की पूरी कहानी
3 मार्च को मुस्कान ने अपने पति सौरभ को बेहोशी की दवाई दी और चाकू से वार करके हत्या कर दी। इसके बाद, साहिल ने शव को बाथरूम में ले जाकर 15 टुकड़ों में काट दिया। शव के टुकड़ों को एक प्लास्टिक कंटेनर में रखकर सीमेंट से बंद कर दिया गया।

कैसे हुआ हत्या का खुलासा?
18 मार्च को सौरभ के भाई राहुल ने उनके घर जाकर मुस्कान और साहिल को एक साथ देखा। राहुल ने जब मुस्कान से अपने भाई सौरभ के बारे में पूछा तो उसने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद घर से आने वाली अजीब गंध ने राहुल को संदेह में डाल दिया। फिर राहुल ने इस बारे में पड़ोसियों को बताया और पुलिस को बुलाया। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments