Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalकिसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत में...

किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत में पंजाब के DGP रिपोर्ट करेंगे दाखिल

CENTRE NEWS EXPRESS (24 MARCH DESRAJ)

Jagjit Singh Dallewal Detained: 19 मार्च यानी बुधवार को पंजाब पुलिस ने  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अन्य किसानों को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में आज यानी 24 मार्च सोमवार को
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में DGP स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान गुरमुख सिंह ने गिरफ्तारी को लेकर याचिका दाखिल की थी। गुरमुख सिंह ने कहा था कि किसानों को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है।

डल्लेवाल राजिंदरा अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरमुख सिंह का कहना है कि ‘डल्लेवाल 117 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उन्हें कैंसर है। 19 मार्च से उनका कोई पता नहीं है। वैसे तो 400 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया गया है। 50 किसानों के नाम की सूची उन्होंने अदालत को सौंपी थी।’

ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पहले पंजाब पुलिस जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के PIMS अस्पताल लेकर गई थी। अगले दिन डल्लेवाल को जालंधर कैंट में PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद 23 मार्च को डल्लेवाल को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शिफ्ट किया गया। दूसरी तरफ हिरासत में लिए गए सरवण सिंह पंधेर समेत अन्य किसानों को पटियाला की सेंट्रल जेल में रखा गया है।

बता दें कि आंदोलनकारी संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने आज 24 मार्च सोमवार मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं द्वारा अगली रणनीति के बारे में बताया जाएगा।

9 मार्च को चंडीगढ़ में किसानों की हुई थी बैठक

9 मार्च को चंडीगढ़ में आंदोलनकारी किसानों की केंद्रीय मंत्रियों से सातवें दौर की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद जोशी और पीयूष गोयल शामिल हुए थे। जबकि पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत 3 मंत्री मीटिंग शामिल हुए थे।

बैठक में किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग कर रहे थे। बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों ने जो सूची दी है, उससे कुछ मुद्दे उठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे कृषि से जुड़े सभी मंत्रालयों से इस बारे में चर्चा करना चाहते हैं, जिसमें समय लग सकता है। बैठक करीब 4 घंटे चली थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला था।

बैठक में किन मुद्दों को लेकर हुई थी चर्चा

मीटिंग में पंजाब सरकार ने किसानों को बॉर्डर खोलने का आग्रह किया था। किसानों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन खत्म करने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद किसान बैठक से बाहर आ गए। मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर पुलिस ने सरवण सिंह पंधेर को हिरासत में ले लिया। वहीं संगरूर के पास एम्बुलेंस में ही जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया।

उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हो गई थी। इसके बाद शाम को पुलिस दोनों बॉर्डर पर पहुंची। पुलिस ने किसानों के द्वारा लगाए गए शेड और टेंट उखाड़ दिए। 20 मार्च की सुबह हरियाणा पुलिस दोनों बॉर्डरों पर पहुंची सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा दी। 21 मार्च को पुलिस ने यहां वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। किसानों को कहना है कि डल्लेवाल का आमरण अनशन अभी जारी रहेगा।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments