CENTRE NEWS EXPRESS (30 APRIL DESRAJ)
कोलकाता के होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हुए है। कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। जान बचाने के लिए लोग छत-खिड़की से कूदते नजर आए लेकिन जमीन पर गिरने के कारण उन लोगों की भी मौत हो गई। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चली है।
घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोग होटल की छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए। कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, हादसे की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।
हादसे के वक्त धुएं की वजह से कई लोग अंदर ही फंस गए और कुछ लोग जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिल की तरफ भागे लेकिन ऊपर से भी निकलने में काफी परेशानी हुई। रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने तो जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग दी जिससे उसकी मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम को दीवार तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। हादसे में 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि करीब पचास लोगों का रेस्क्यू किया गया।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग रेस्टोरेंट के रसोईघर से लगी और धीरे धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आरोप ये भी है कि होटल के अंदर आग बुझाने के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे जिससे ये हादसा इतना बड़ा हो गया। होटल कर्मी मनोज पासवान (उम्र करीब 40 साल) आग लगने के डर से जान बचाने के लिए बालकनी से कूद गया। जब उन्हें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कई दमकल गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। होटल में फंसे मेहमानों को लेडर के जरिए नीचे उतरा गया। बाद में होटल की अलग अलग जगह से 13 बॉडी रिकवर किया गया।



