Sunday, December 14, 2025
Google search engine
HomeNationalपहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा: PAK का कमांडर निकला मास्टरमाइंड; जानिए मूसा...

पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा: PAK का कमांडर निकला मास्टरमाइंड; जानिए मूसा को किसने भेजा था जम्मू-कश्मीर

CENTRE NEWS EXPRESS (29 APRIL DESRAJ)

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा बड़ा अपडेट है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में मंगलवार (29) को बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसी ने हमले के मुख्य आतंकवादी की पहचान कर ली है। पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा 26 लोगों की हत्या का मास्टर माइंड है। मूसा लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।

लश्कर ने भेजा था जम्मू-कश्मीर 
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, लश्कर ने सुरक्षा बलों और गैर-कश्मीरियों पर हमलों को अंजाम देने के लिए हाशिम मूसा को जम्मू-कश्मीर भेजा था। अक्टूबर 2024 में मूसा ने गांदरबल के गगनगीर में हमले को अंजाम दिया था। हमले में कई मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी। मूसा ने बारामूला अटैक भी कराया था। इस हमले में 2 आर्मी जवानों और 2 पोर्टर्स की जान गई थी।

हमले से पहले दी थी ट्रेनिंग 
हाशिम मूसा को जम्मू और कश्मीर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान के स्पेश सर्विस ग्रुप (SSG) ने विशेष रूप से प्रशिक्षित किया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि मूसा को भारतीय और विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों सहित गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।  

कश्मीरी युवक से पूछताछ कर रही NIA
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े दो नए वीडियो सोमवार (28 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में जिपलाइन का संचालन करने वाले कश्मीरी व्यक्ति की पहचान मुजम्मिल के रूप में हुई है। NIA कश्मीरी कश्मीरी से पूछताछ कर रही है। वायरल वीडियो में हमले के समय भागते लोग साफ दिख रहे थ

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments