CENTRE NEWS EXPRESS (12 MAY) DESRAJ
भारत-पाकिस्तान सीजफायर का आज (सोमवार, 12 मई) दूसरा दिन है। बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं। बाजार खुले, गतिविधियां सामान्य दिख रही है। एलओसी या कहीं और से कोई गोलीबारी की खबर सामने नहीं आई है। इस बीच इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने फिर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। हमने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं, लेकिन यह ऑपरेशन अभी जारी है।
इधर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए आज 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत होगी। इस पहले, सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा।
जम्मू शहर में हालात पूरी तरह से शांत और स्थिर बने हुए हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, रात भर न तो कोई ड्रोन गतिविधि हुई, न गोलीबारी और न ही गोलेबारी की कोई खबर मिली है। वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी में चिनाब नदी पर बने सलाल डैम का एक गेट खोला गया है।
PAK ने भारत से बातचीत का समय तब मांगा, जब उनके एयरबेस टारगेट किए
सूत्रों के मुताबिक भारत की तरफ से 9 मई की रात और 10 मई की सुबह को हुई एयर स्ट्राइक टर्निंग पॉइंट बनी। ये भारत की ध्वस्त करने वाली कार्रवाई थी। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर से बात की। इसके बाद रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। रूबियो ने जयशंकर से कहा कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है।भारत ने अमेरिका को साफ किया कि बातचीत दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) में होनी चाहिए, किसी और के बीच नहीं। इसके बाद पाकिस्तान DGMO ने अपने भारतीय काउंटरपार्ट से बातचीत का समय मांगा। यह समय 10 मई दोपहर 1 बजे तय किया गया।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के DGMO को 7 मई को जानकारी दी थी कि हमने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एयर स्ट्राइक की है, लेकिन पाकिस्तान ने इसका रिस्पॉन्स नहीं दिया। पाकिस्तान ने भारत से बातचीत का समय तब मांगा, जब हमने उनके एयरबेस को निशाना बनाया।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया था सीजफायर का ऐलान
बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 18 दिनों से लगातार तनाव बना हुआ था। भारत की तरफ से 6 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये तनाव और बढ़ गया था। यही कारण है कि पाकिस्तान ने भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले शुरू कर दिए थे। भारतीय डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के एक भी हमले को कामयाब नहीं होने दिया। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने तनाव खत्म करने की बात कही थी। इसके बाद शाम 5 बजकर 37 मिनट पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान और भारत सीजफायर के लिए मान गए हैं। इस दावे के बाद भारत और पाकिस्तान ने भी अपना बयान जारी किया। ट्रंप की तरफ से हुए सीजफायर ऐलान के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों इसका ऐलान किया।



