CENTRE NEWS EXPRESS (12 MAY) DESRAJ
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद बाजार में सकारात्मकता देखने को मिली. बदलते हालात में सोमवार को बाजार खुलने के बाद शॉर्ट कवरिंग ने भी तेजी को बढ़ाया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पिछले सप्ताह लगातार दो दिन बाजार में गिरावट रही थी और उसके बाद बाजार में शॉर्ट पोजिशन बन गई थीं।
सोमवार को बड़ी गैप-अप ओपनिंग के साथ वे सभी शॉर्ट पोजिशन नुकसान में चली गईं और बाजार खुलते ही शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली, जिससे बाजार में अतिरिक्त तेजी दर्ज की गई।
सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में 11 लाख करोड़ रुपये का इज़ाफा हुआ. बीएसई सेंसेक्स 2,376 अंक यानी 2.88% बढ़कर 81,830.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 705 अंक यानी 2.94% उछलकर 24,713 के स्तर पर पहुंच गया.
अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी सेंसेक्स पैक में सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जो शुरुआती कारोबार में 3% से 4% तक चढ़े. वहीं सन फार्मा एकमात्र स्टॉक था जो 6% से अधिक की गिरावट के साथ रेड ज़ोन में रहा.
सेक्टोरल फ्रंट की बात करें तो, निफ्टी फार्मा और निफ्टी हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में खुले. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतों में 30% से 80% तक की कटौती की योजना की घोषणा के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2% से अधिक की गिरावट देखी गई. इसमें सन फार्मा, बायोकॉन, अरबिंदो फार्मा और ग्लेनमार्क जैसे स्टॉक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.
बाजार बीते कुछ दिनों से ऊपर जाने का इंतजार कर रहा था और जैसे ही भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ, बाजार ने ऊपर की दिशा पकड़ ली. सोमवार की इस बड़ी तेजी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 11.1 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 427.49 लाख करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि निफ्टी 24,700 के स्तर को पार कर चुका है, लेकिन 24,800 का स्तर इसके लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस ज़ोन हो सकता है. यदि कीमत कुछ समय तक इसी स्तर पर बनी रहती है तो आगे की राह आसान हो सकती है. सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी के लिए 24,500 का स्तर तत्काल समर्थन का कार्य करेगा।



