CENTRE NEWS EXPRESS (14 MAY DESRAJ)
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India-Pakistan ceasefire) के बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव कायम है। भारत के डिप्लोमैटिक एक्शन के बाद अब पाकिस्तान ने भी एक भारतीय राजनयिक पर कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त (Indian High Commissioner) के एक कर्मचारी को पर्सोना नॉन ग्राटा यानी अवांछित व्यक्ति (Persona Non Grata) घोषित कर 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है। पाकिस्तान ने विपरीत गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘‘अवांछित व्यक्ति’’ घोषित करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया है।
दरअसल इससे पहले भारत ने मंगलवार (13 मई 2025) को ही कथित जासूसी में संलिप्तता के कारण पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने ये बदले वाली कार्रवाई की है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी को उनकी विशेष स्थिति के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्तता होने के कारण पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया है। इस निर्णय के बारे में भारतीय चार्ज डि’अफेयर्स को मंत्रालय को जानराकी दी गई है।
पाकिस्तानी अधिकारी को भारत ने किया निष्कासित
इससे पहले भारत ने मंगलवार को ही कथित जासूसी में संलिप्तता के कारण पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अधिकारी भारत में अपने राजनयिक पद की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं कर रहा था, इसलिए उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है। भारत-पाकिस्तान दोनों की तरफ से ये कार्रवाई चार दिन के सैन्य टकराव के बाद बढ़े तनाव के बीच की गई है। भारत ने अधिकारी की गतिविधियों पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये आरोप जासूसी के एक मामले से जुड़े हैं, जिसकी जांच पंजाब पुलिस कर रही है।



