Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
HomeNationalजरूरतमंदों के लिए कार सेवा समर्पित की – सरदार लखविंदर सिंह शाह...

जरूरतमंदों के लिए कार सेवा समर्पित की – सरदार लखविंदर सिंह शाह यूएसए (लुबाना सिख) द्वारा समाज सेवा की प्रेरणादायक पहल

CENTRE NEWS EXPRESS (13 MAY DESRAJ)

जालंधर,— समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर सरदार लखविंदर सिंह शाह (लुबाना सिख) ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क कार सेवा शुरू की है। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिन्हें अस्पताल, धार्मिक स्थलों या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आने-जाने में कठिनाई होती है।

यह सेवा उन्होंने अपने परिवार के दो दिवंगत सदस्यों — सत्कारयोग्य तायी मिंधो जी एवं ताया दर्शन सिंह टुर्ना जी को समर्पित की है। ये दोनों व्यक्ति समाज में सेवा, सादगी और सहयोग की मिसाल थे। उनके जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने हेतु यह सेवा शुरू की गई है।

सरदार लखविंदर सिंह शाह का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति परिवहन की कमी के कारण परेशानी में न रहे। यह सेवा समाज में सहयोग और मानवीयता की भावना को बढ़ावा देने का एक सशक्त प्रयास है।
सेवा का पता:
SCO – 56, पूड़ा कॉम्प्लेक्स, लाडोवाली रोड, जालंधर संपर्क करें: मोबाइल: 76963 32009
जो भी व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठाना चाहता है, वह उपरोक्त पते या नंबर पर संपर्क कर सकता है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments