Thursday, December 18, 2025
Google search engine
HomeNational30,000 फीट की ऊंचाई पर Indigo की फ्लाइट में हुआ बड़ा छेद,...

30,000 फीट की ऊंचाई पर Indigo की फ्लाइट में हुआ बड़ा छेद, खाने लगी हिचकोले

CENTRE NEWS EXPRESS (22 MAY DESRAJ )

Delhi-Srinagar Indigo Flight Video: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर हिचकोले खाने लगी। श्रीनगर के करीब पहुंचते ही फ्लाइट को भारी ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस में फंस गई। इसके बाद विमान के आगे का हिस्सा- ‘नोज कोन’ बुरी तरह से डैमेज हो गया। इसके बाद फ्लाइट जोर-जोर से हिलने लगी। डर के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी चीखने और बिलकने लगे। इस घटना वीडियो विमान में बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया। इसमें ओले विमान से टकराते नजर आ रहे हैं और पूरा विमान बुरी तरह हिलता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है।

दरअसल बुधवार को दिल्ली से 220 से अधिक लोगों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट ने श्रीनगर के लिए उड़ान भरी। विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान ङर रही थी कि उसी समय ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस में फंस गई। जैसे ही मौसम और हालात बिगड़े, पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की जानकारी दी।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments