Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalभारत का पाकिस्तान पर फिर हमला, BSF ने 5 पाकिस्तानी चौकियां तबाह...

भारत का पाकिस्तान पर फिर हमला, BSF ने 5 पाकिस्तानी चौकियां तबाह कीं, इधर किश्तवाड़ के जंगल में आतंकियों से एनकाउंटर जारी

CENTRE NEWS EXPRESS (22 MAY DESRAJ)

आतंक परस्त पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान भारत को उकसाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करता रहता है। BSF ने एक ऑपरेशन में पांच पाकिस्तानी चौकियों और एक आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। हालांकि ये ऑपरेशन किस दिन चलाया गया था। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। BSF अधिकारी ने ऑपरेशन के बारे में बुधवार को जानकारी दी।

BSF कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया, हमने पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी का करारा जवाब दिया। हमने उनकी कई संपत्तियों को नष्ट कर दिया। मस्तपुर में एक आतंकी लॉन्च पैड था, जिसे हमने नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में उनकी पांच चौकियां और कई बंकर तबाह कर दिए गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्र को निशाना बना रहा है।

सेना ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि- ऑपरेशन त्राशी…आज सुबह #छत्रू, #किश्तवाड़ में @JmuKmrPolice के साथ संयुक्त #ऑपरेशन के दौरान #आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया है। अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है, और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए ऑपरेशन जारी है।

इधर किश्तवाड़ के जंगलों में आतंकियों और जवानों के बीच एनकाउंटर सुबह से जारी है। सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है। सेना और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान अभी जारी है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खतरे को बेअसर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हाई अलर्ट ऑपरेशन में आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना की ओर से गोलीबारी की खबर है।

हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार, 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त कींय़ यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर इलाके में तीन संपत्तियां और अवंतीपोरा में एक संपत्ति को जब्त किया गया। सोपोर में जिन आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई, उनमें अर्शिद अहमद टेली (नवपोरा तुज्जर निवासी), फिरदौस अहमद डार उर्फ उमर डार और नज़ीर अहमद डार उर्फ शबीर इलाही (दोनों हरवान निवासी) शामिल हैं।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments