CENTRE NEWS EXPRESS (22 MAY DESRAJ)
रेडियो सिटी जालंधर एवं सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में “शाइनिंग स्टार – सीज़न 3” का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ किया गया। यह कार्यक्रम उन 1,800 से अधिक होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
🔸 कार्यक्रम की शुरुआत एवं मुख्य अतिथि:
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर शहर की प्रतिष्ठित हस्तियाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं:
• श्री विनीत धीर – मेयर, जालंधर
• श्री गौतम जैन, आई.ए.एस. – स्टेट इन्फॉर्मेशन कमिश्नर
• श्री चरणजीत सिंह चन्नी – चेयरमैन, सीटी ग्रुप
• अनिल शर्मा – रीजनल हेड, रेडियो सिटी
• सीमा सोनी – रीजनल प्रोग्रामिंग डायरेक्टर, रेडियो सिटी
रेडियो सिटी की टीम से आरजे सैंडी, आरजे हिमांशु, तथा सेल्स टीम के सक्रिय सदस्य उमेश पांडे, गौरव जसवाल एवं नरिंदर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और कार्यक्रम को अपनी ऊर्जा से उत्साहवर्धक बनाया।
सम्मानित स्कूलों की सूची में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
• कैम्ब्रिज इंटरनेशनल को-एड स्कूल
• आर्मी पब्लिक स्कूल
• सीटी पब्लिक स्कूल
• मेयर वर्ल्ड स्कूल
• ब्रिटिश ओलिविया स्कूल
• लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल
• गुरु अमर दास स्कूल
• मेरिटोरियस स्कूल
• एकलव्य स्कूल
• स्वामी संत दास स्कूल
• एमजीएन आदर्श नगर स्कूल
आदि।
मुख्य अतिथियों के विचार:
मेयर श्री विनीत धीर ने विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सीटी ग्रुप और रेडियो सिटी की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में निखरते प्रतिभाशाली चेहरों को एक मंच मिला।
धन्यवाद ज्ञापन:
कार्यक्रम के समापन पर सीटी ग्रुप और रेडियो सिटी की ओर से सभी स्कूलों, विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों का धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।
विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद:
इस आयोजन को सफल बनाने में जिन संस्थानों ने सहयोग दिया, उन्हें विशेष धन्यवाद:
• आकाश इंस्टीट्यूट, जालंधर
• आर्यन्स एकेडमी
• गंगा ऑर्थोकेयर हॉस्पिटल
• नेशनल आई केयर हॉस्पिटल, जालंधर



