CENTRE NEWS EXPRESS (6JUNE DESRAJ)
बेंगलुरु भगदड़ मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बेंगलुरु पुलिस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) के बाहर हुए भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए आरसीबी के मार्केटिंग हेड (RCB Marketing Head) निखिल सोसले (Nikhil Sosale) को गिरफ्तार किया है। निखिल सोसले आज सुबह बेंगलुरु एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावे पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने RCB पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज (Case filed against RCB) किया है। आरसीबी के अलावा डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को भी एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
एफआईआर के बाद सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने पुलिस को RCB और DNA इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के अफसरों को अरेस्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर समेत 8 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि सरकार मामले की जांच सीआईडी को सौंप सकती है।
सस्पेंड किए गए अधिकारियों में पुलिस कमिश्नर के अलावा एडिशनल पुलिस कमिश्नर, कब्बन पार्क थाना प्रभारी, ACP, DCP सेंट्रल डिवीजन, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर शामिल हैं। सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अपना कार्यभार संभाल लिया है।
भगदड़ में हुई थी 11 मौतें
दरअसल आईपीएल 2025 का फाइनल मैच तीन जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। आरसीबी ने छह रन से यह मैच अपने नाम किया और आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद बुधवार (4 जून) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत का जश्न मनाया गया। यहां स्टेडियम की क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई।
बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को हटा दिया गया था। इस घटना को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की है। वहीं, कुछ लोगों ने कर्नाटक क्रिकेट संघ और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीईओ के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।



