CENTRE NEWS EXPRESS (12 JUNE DESRAJ)
अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रूपाणी भी सवार थे. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विमान में दूसरी पंक्ति में सीट नंबर 12 पर सवार थे. हालांकि, उनकी क्या स्थिति है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि विजय रूपाणी अमेरिका में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे. पंजाब के भाजपा नेताओं ने बताया कि उनकी वहां एक महीने तक रहने की योजना बनाई थी. उनके विमान में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर गांधीनगर स्थित उनके निवास पर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. पहले पहल पहुंचने वालों में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा शामिल हैं.
बताया जा रहा है बतौर पंजाब प्रभारी विजय रूपामी लुधियाना वेस्ट के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए गए थे. पंजाब से नौ जून को गुजरात के लिए रवाना हुए थे. लंदन जाने के लिए भाजपा के सीनियर प्रवक्ता और नेता उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे. अब घटना के बाद भाजपा नेता उनके बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं.
राजकोट वेस्ट सीट से विधायक रहे रूपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. जैन धर्म के अनुयाई रूपाणी का 2 अगस्त 1956 को रंगून, बर्मा में मायाबेन और रमणिकलाल रूपाणी के घर हुआ था. इसके बाद इनका परिवार बर्मा में राजनीतिक अस्थिरता के कारण वर्ष 1960 को राजकोट चले गया.



