Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalसड़कों पर जली और बिखरीं हुई सैकड़ों लाशें, भागते और चिल्लाते लोग,...

सड़कों पर जली और बिखरीं हुई सैकड़ों लाशें, भागते और चिल्लाते लोग, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अबतक 100 से ज्यादा शव मिले,

CENTRE NEWS EXPRESS (12 JUNE DESRAJ)

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश (air india plane crash)  में विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत की खबर है। अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग मौजूद थे। फ्लाइट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय़ रूपाणी भी सवार थे। सभी की मौत हो गई है। अबतक 100 से ज्य़ादा लगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

8 मिनट में क्या-क्या हुआ?
यह एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बड़ा एयरक्राफ्ट है। बताया जा रहा कि यह 11 साल पुराना एयरक्राफ्ट है। गुरुवार दोपहर 1 बजकर 30 टेक ऑफ से पहले रनवे के बीच में था। सैटेलाइट इमेज के आधार पर 1:38 बजे प्लेन रनवे के आखिरी हिस्से में था। प्लेन टेक ऑफ कर चुका था। प्लेन ने टेकऑफ किया और समुद्र तल से 625 फीट ऊपर प्लेन ने अपना सिग्नल खो दिया। एयरपोर्ट समुद्र तल से करीब 200 फीट ऊपर है यानी प्लेन एयरपोर्ट से करीब 400 फीट ऊपर तक उड़ा. करीब 8 मिनट तक प्लेन का सिग्नल एक्टिव रहा और 1 बजकर 40 मिनट पर प्लेन क्रैश हो गया अगर इसकी वर्टिकल स्पीड देखें तो प्लेन 400 फीट प्रति मिनट (400 ft/min) की स्पीड से नीचे गिर रहा थइस दौरान पायलट के पास कुछ करने के लिए एक मिनट का भी समय नहीं था।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments