Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalगढ़शंकर हल्का बीत के गांव भडियार पंडोरी और डांगोरी में 33 सालों...

गढ़शंकर हल्का बीत के गांव भडियार पंडोरी और डांगोरी में 33 सालों से नया ट्यूबवेल न लगने से गांव वासियों में रोष

CENTRE NEWS EXPRESS (13 JUNE DESRAJ)

पंजाब का सबसे पिछड़ा इलाका जिला होशियारपुर तहसील गढ़शंकर हल्का बीत है। इस हल्का बीत के दो गांवों में भडियार पंडोरी और डांगोरी में 33 सालों से नया ट्यूबवेल न लगने से गांव वासियों में पंजाब सरकार प्रति काफी रोष है। जानकारी देते हुए गांव भडियार पंडोरी और डांगोरी निवासी चौधरी सरवन राम चेची ने बताया कि पानी न मिलने से गांव की जमीन बंजर होती जा रही है। नया ट्यूबवेल न लगने के कारण जमीनों को पानी नहीं मिल पा रहा। 1992 93 में मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के समय खेतीबाड़ी मंत्री दिलबाग सिंह ने लगवाया था। जो छोटे किसानों के मसीहा भी बताए जाते हैं।

चौधरी सरवन राम ने कहा कि। 33 साल पहले लगे एक ट्यूब वेल से 700 एकड़ जमीन को पानी दिया जाता था और समय पर फसल भी तैयार हो जाती थी। 3 से 4 सालों में ट्यूबवेल लगातार खराब होता आ रहा है और इस बार तो बोर ही बैठ गया। नया ट्यूबवेल लगाने की मांग की गई लेकिन नहीं लगाया जा रहा। गांव की पंचायत ने अपने स्तर पर ट्यूबवेल को ठीक करवाने की काफी कोशिश भी की।

चौधरी सरवन राम ने कहा कि नया बोर होगा तब ही खेतों को पानी मिल पाएगा। लोकल विधायक और प्रशासन को कई बार मांग की गई है कि कहीं दूसरी जगह पर बोर करके ट्यूबवेल लगा दिया जाए और पुराने ट्यूबवेल का सारा सामान उसमें इस्तेमाल कर लिया जाए। लेकिन नया बोर नहीं किया जा रहा। प्रशासन से अपील है कि गांव के छोटे किसानों की तरफ जरूर ध्यान दें और नया ट्यूबवेल लगाया जाए।

चौधरी सरवन राम

निवासी भडियार पंडोरी और डांगोरी

मोबाइलl–8198822007

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments