CENTRE NEWS EXPRESS (18 JUNE DESRAJ)
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स (Toll Tax) पर ऐतिहासिक पहल की घोषणा की है। नितिन गडकरी ने आज (18 जून) FASTag पास सिस्टम पर नया ऐलान किया है। इस नये सिस्टम के तहत ₹3000 का फास्टैग रिचार्ज करवाने पर 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे। पास एक साल तक वैलिड रहेगा। नया FASTag पास सिस्टम 15 अगस्त 2025 से देश में शुरू होगा। यह सिस्टम निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन आदि) के लिए होगा।
18 जून को सोशल मीडिया एक्स पर नया फास्टैग पास सिस्टम की घोषणा करते हुए नितिन गडकरी ने लिखा- महत्वपूर्ण घोषणा….एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
नए पास सिस्टम से क्या फायदा होगा
नई वार्षिक पास नीति का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं से जुड़े पुराने मुद्दों का समाधान करना है। एकल डिजिटल लेन-देन के जरिए टोल भुगतान को आसान बनाना, टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटाना, भीड़ कम करना और विवादों को खत्म करना इसके प्रमुख लाभ हैं। इस घोषणा से लाखों निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे उनका सफर न केवल तेज होगा बल्कि ज्यादा सहज और तनावमुक्त भी रहेगा।



