Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomePunjabसौदागर भाभी की करतूत: जालंधर की युवती को ओमान में बेचा, 2...

सौदागर भाभी की करतूत: जालंधर की युवती को ओमान में बेचा, 2 महीने तक झेलती रही नरक जैसी जिंदगी

CENTRE NEWS EXPRESS (23 JUNE DESRAJ)

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर से एक दिल दहला देने वाला मानव तस्करी का मामला सामने आया है। एक युवती को उसकी अपनी भाभी ने एक एजेंट के माध्यम से चार लाख रुपये में ओमान में बेच दिया। युवती को वहां बंधक बनाकर शारीरिक उत्पीड़न झेलना पड़ा, बिना वेतन के दिन-रात काम करना पड़ा और भरपेट खाना भी नसीब नहीं हुआ।

ओमान की सड़कों पर भटकती रही युवती, 20 और लड़कियां भी फंसीं

पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी गईं। वह करीब दो महीने तक ओमान की सड़कों पर भटकती रही। इसी दौरान उसने वहां एक पार्क में उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब की करीब 20 और लड़कियों को नरक जैसी जिंदगी जीते देखा। उनमें से एक को उसने बालों से घसीटते हुए कार में जबरन ले जाते भी देखा।

परिवार से संपर्क के बाद मिला सहारा, सांसद सीचेवाल ने की वापसी की व्यवस्था

किसी तरह युवती ने अपने परिवार से संपर्क किया। उसके पति ने राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मदद की गुहार लगाई। सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क कर 10 दिनों के भीतर युवती की भारत वापसी सुनिश्चित करवाई।

‘रिश्तेदार ही बन रहे सौदागर’, सांसद सीचेवाल ने जताई चिंता

सांसद संत सीचेवाल ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “एक अनाथ बेटी को उसकी भाभी द्वारा इस तरह बेच देना इस बात का प्रमाण है कि लालच किस हद तक लोगों के दिल-दिमाग पर हावी हो चुका है।” उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया और मानव तस्करी में लिप्त गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

झूठे आरोपों से और बिगड़े हालात, इंसाफ की लड़ाई अभी बाकी

पीड़िता ने बताया कि घर से निकलने के बाद उस पर परिवारवालों ने झूठा चोरी का आरोप भी लगाया, जिससे ओमान से बाहर निकलना और मुश्किल हो गया। उसने कहा कि वहां अभी भी कई लड़कियां बंधक बनी हुई हैं, जो आज भी न्याय के लिए संघर्ष कर रही हैं।

जनता से अपील: विदेश भेजने के नाम पर न बनें शिकार
संत सीचेवाल ने पंजाब वासियों से अपील की कि वे खासकर रिश्तेदारों और एजेंटों से सतर्क रहें, जो नौकरी दिलाने या विदेश भेजने के नाम पर महिलाओं को धोखा देकर अरब देशों में बेच रहे हैं। इस तरह के गिरोहों को जड़ से खत्म करने की जरूरत है।

बड़ी खबर: IAS बबीता कलेर और आप नेता पर इन धाराओं में FIR दर्ज, कोर्ट में पेश कर गनमैन को रिमांड पर ले पूछताछ करेगी पुलिस

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments