Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalजालंधर में पहली जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन, 50 से ज्यादा...

जालंधर में पहली जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन, 50 से ज्यादा खिलाडि़यों ने लिया हिस्सा

सही उमर में बच्चे सेल्फ डिफेंस सीख रहे और मैडल जीत रहे, युवाओं को खेलो प्रति होना चाहिए जागरुक-देसराज भुट्टा

CENTRE NEWS EXPRESS (29 JULY DESRAJ)



भास्कर न्यूज। जालंधर
बौद्धि धर्मन मार्शल आर्ट अकादमी में रविवार को पहली डिस्ट्रिक जालंधर सब जूनियर और सीनियर, मेल, फीमेल क्योरुगी पोमसाई ताइक्वांडों चैंपियनशिप -2025 का आयोजन किया गया। ये चैपियनशिप ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन जालंध द्वारा आग्रेनाइज की गई। जिसमें प्रधान अरुण जोशी, उप प्रधान देसराज भुट्टा, चेयरमैन रिंकलवीर सिंह और जनरल सेक्रेटरी परवीन श्रेष्ठा बच्चों की हौंसला अफजाई के लिए विशेष रुप से उपस्थित हुए। प्रतियोगिता की संपूर्ण जिम्मेदारी कपूरथला ताइक्वांडो संघ के जनरल सेक्रेटरी हरनदीप सिंह ने बाखूबी से निभाई।


इस चैपियनशिप में 50 से ज्यादा खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधान अरुण जोशी और उप प्रधान देसराज भुट्टा ने कहा कि अकादमी में सही उमर में सेल्फ डिफेंस सीख रहे हैं और मैडल जीत रहे हैं। खास तौर पर लडकियों को जो दांव पेच सिखाए जाते है। उससे वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं।

इस अकादमी के बच्चे काफी होनहार हैं और हर गेम में बढि़या प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस दौरान पंजाब ताइक्वांडों के टेक्निकल डायरेक्टर विशाल आर्या, कोच जितेंद्र, यादविंदर, तरुण शर्मा, नीरज, इंद्र भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप मे सभी स्वर्ण पदक विजेता आगामी राज्य स्तरीय चैपियनशिप के लिए चयनित किए गए हैं। जो अगस्त के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments