Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNational18 साल बाद Bigg Boss 19 को होस्ट करेंगे Arshad Warsi, Akshay...

18 साल बाद Bigg Boss 19 को होस्ट करेंगे Arshad Warsi, Akshay Kumar भी आएंगे नजर

CENTRE NEWS EXPRESS (12 SEPTEMBER DESRAJ)

एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर हफ्ते के साथ रोमांच बढ़ते ही जा रहा है. वहीं, अब शो के वीकेंड का वार को लेकर एक नया अपडेट समाने आया है. खबर मिली है कि इस वीकेंड पर सलमान खान (Salman Khan) नजर नहीं आएंगे. शो को इस वीकेंड सलमान की जगह अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होस्ट करते नजर आएंगे

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं, जिसके कारण वो इस वीकेंड का वार को होस्ट नहीं कर पाएंगे. उनकी जगह शो को इस बार अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होस्ट करेंगे. अरशद को बिग बॉस होस्ट करने का पुराना एक्सपीरियंस है. शो को होस्ट करने के साथ वो अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को प्रमोट करते दिखेंगे।

रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का पहला सीजन 2006 में ऑन एयर हुआ था. उस समय शो के पहले होस्ट अरशद वारसी (Arshad Warsi) थे. अब 18 साल के बाद वो शो में होस्ट के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं. 13 सितंबर और 14 सितंबर को अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस होस्ट को करते नजर आएंगे.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments