Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeSportAsia Cup 2025, IND vs PAK: इस प्लान के साथ Team India...

Asia Cup 2025, IND vs PAK: इस प्लान के साथ Team India को हराने के सपने देख रहा पाकिस्तान, कप्तान सलमान अली आगा ने दिया बड़ा बयान

CENTRE NEWS EXPRESS (13 SEPTEMBER DESRAJ)

पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 में अपना आगाज़ जीत के साथ किया है, जिसमें उन्होंने ओमान के खिलाफ हुए मैच को 93 रनों से अपने नाम किया। इस मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बयान भी दिया।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलते हुए अपने पहले मुकाबले में ओमान के खिलाफ 93 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए ओमान की टीम 16.4 ओवर्स में 67 रन बनाकर सिमट गई थी। इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा का भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले अगले मैच को लेकर भी बयान सामने आया जिसमें उनका बड़बोलापन साफ़ तौर पर देखने को मिला।

हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं

ओमान के खिलाफ मैच में मिली एकतरफ़ा जीत के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि बल्लेबाज़ी में हमें अभी सुधार करने की ज़रूरत है। इस मैच में हमारी गेंदबाज़ी शानदार थी, मैं बॉलिंग यूनिट से काफ़ी खुश हूं। हमारे पास तीन स्पिनर हैं और वे सभी अलग-अलग हैं, यहाँ तक कि सैम अयूब भी हमारे लिए कुछ ओवर्स कर सकते हैं, ऐसे में हमारे पास 4-5 अच्छे विकल्प हैं और दुबई और अबू धाबी में खेलते समय आपको इनकी ज़रूरत होती है। हमें जो शुरुआत मिली, उसके बाद हमें 180 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही होता है। हम वाक़ई अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हमने ट्राई सीरीज़ जीती और यहाँ भी आसानी से जीत हासिल की। अगर हम अपनी योजनाओं पर लंबे समय तक अमल करते रहे, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

दुबई के स्टेडियम में ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम को जहाँ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है तो वहीं पाकिस्तानी टीम ने 2 मैचों को अपने नाम किया है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें 13 मैचों में से भारतीय टीम ने 10 को अपने नाम किया है जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ तीन मुकाबलों को जीतने में कामयाब हुई है।

महामुकाबले का इंतज़ार

भारत और पाकिस्तान का हर मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए जश्न जैसा होता है। ऐसे में 14 सितंबर को होने वाले इस मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हैं। अब देखना होगा कि मैदान पर किसका पलड़ा भारी पड़ता है, भारत का दमदार रिकॉर्ड या पाकिस्तान का नया आत्मविश्वास।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments