Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalईरान में बंधक बनाए गए 4 गुजराती लौटे स्वदेश : डंकी रूट...

ईरान में बंधक बनाए गए 4 गुजराती लौटे स्वदेश : डंकी रूट से ऑस्ट्रेलिया जाते समय तेहरान में हुआ था अपहरण

CENTRE NEWS EXPRESS (28 OCTOBER DESRAJ)

ईरान में बंधक बनाए गए चारों गुजरातियों की भारत वापसी हो गई है। ये चारों डंकी रूट के जरिये ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। लेकिन सफर के दौरान ईरान के तेहरान एयरपोर्ट से इनका अपहरण कर लिया गया था। अपहरकर्ताओं ने इन्हें बंधक बनाकर परिवार वालों से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। मनसा विधायक जेएस पटेल ने बताया कि चारों मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच गए थे। अब ट्रेन से गुजरात आएंगे। पटेल ने आगे कहा कि भारत सरकार की मदद से चारों की सकुशल वापसी संभव हो पाई है। वीडियो सामने आने के बाद भारत के कहने पर ईरान सरकार ने चारों को बंधकों को चंगुल छुड़ा लिया।

बीजेपी विधायक ने गृहमंत्री शाह से मांगी गई थी मदद

घटना के खुलासे के बाद मानसा के पास स्थित बापुपुरा गांव के सरपंच प्रकाश भाई चौधरी ने मदद की गुहार लगाई थी। स्थानीय बीजेपी के विधायक जंयति पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी थी। विधायक ने अपने पत्र में घटना का उल्लेख करते हुए लिखा है कि महिला समेत मानसा के निवासी तीन पुरुष बापुपुरा गांव के निवासी हैं। दिल्ली से चारों एमिरेट्स की फ्लाइट से रवाना हुए थे। गौरतलब हो कि मानसा केंद्रीय गृह मंत्री का अपना गृह क्षेत्र है।

कपड़े उतारकर कैमरा के सामने की थी पिटाई

बता दें कि, आरोपियों ने न्यूड कर पीटते हुआ वीडियो भेजा था बाबा नाम के एक शख्स ने इन चारों के परिवार को फोन करके 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। परिवार को एक वीडियो भेजा गया था, जिसमें अपहृत लोगों को न्यूड कर के जमीन पर औंधे मुंह लिटाकर पीटा जा रहा था। अपहृत लोगों में एक महिला और तीन युवक शामिल थे, जिनमें से तीन गांधीनगर जिले के मानसा तालुका के बापूपुरा और एक बड़पुरा का रहने वाला है।

19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे गांव के करीबी सूत्रों ने बताया कि गांव के ही एक एजेंट ने पिछले दिनों दो-तीन यात्रियों को डंकी रूट से अमेरिका भेजा था। यह एजेंट ऑस्ट्रेलिया में घुसपैठ कराने के लिए भी काम कर रहा था। यह बात मालूम होते ही गांव के एक दंपत्ति समेत चार लोगों ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए इसी एजेंट के संपर्क में आए थे।

प्लान के मुताबिक, चारों 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। चारों को बैंकॉक और दुबई होते हुए तेहरान एयरपोर्ट पर उतारा गया था। एयरपोर्ट से निकलते ही चारों का अपहरण कर लिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी डंकी रूट से विदेश जाने वालों की किडनैपिंग और फिरौती की मांग के मामले सामने आए है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments