CENTRE NEWS EXPRESS (5 NOVEMBER DESRAJ)
उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने लगा है. दिन में धूप और रात में ठंड होने लगी है. प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम शुष्क बना हुआ है. कहीं पर भी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. इस दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है. आज भी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. वहीं 6 और 7 नवंबर को भी मौसम ऐसे ही रह सकता है.
इसी तरह 8, 9 और 10 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क बना रह सकता है. वहीं अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के लिए किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है. इस दौरान सुबह और देर रात के समय हल्की ठंड और धुंध का असर देखने को मिल सकता है. वहीं दिन में गुनगुनी धूप रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के पूर्वांचल और तराई के इलाकों में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा पड़ सकता है, जो दिन चढ़ने के साथ हट जाएगा.



