Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalडॉलर के आगे फिर कमजोर पड़ा रुपया! लगातार बिकवाली और महंगे क्रूड...

डॉलर के आगे फिर कमजोर पड़ा रुपया! लगातार बिकवाली और महंगे क्रूड ने बढ़ाई इंडियन करेंसी की मुश्किलें

CENTRE NEWS EXPRESS (7 NOVEMBER DESRAJ)

भारतीय करेंसी एक बार फिर डॉलर के दबदबे के आगे कमजोर पड़ गई. शुक्रवार की शुरुआती ट्रेडिंग में रुपया 3 पैसे गिरकर 88.66 पर आ गया. मुद्रा बाजार के जानकारों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर की मजबूती, विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और घरेलू इक्विटी बाजारों में बिकवाली तीनों ने मिलकर रुपये पर दबाव बना दिया।

बाजार खुलते ही रुपया 88.61 के स्तर पर था, लेकिन जल्द ही फिसलकर 88.66 तक पहुंच गया, जो गुरुवार के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट दर्शाता है. पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था, लेकिन विदेशी संकेतों ने एक दिन में ही तस्वीर बदल दी।

डॉलर की रफ्तार और क्रूड का प्रेशर

डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी करेंसी की ताकत को मापता है, 0.08% बढ़कर 99.66 पर पहुंच गया. डॉलर की यह मजबूती भारतीय रुपया जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की करेंसी पर सीधा दबाव डाल रही है.

वहीं, दूसरी ओर कच्चे तेल (Brent Crude) की कीमत भी 0.39% बढ़कर 63.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई, जिससे भारत की इंपोर्ट कॉस्ट और ट्रेड डेफिसिट दोनों पर असर पड़ने की आशंका है.

विदेशी मुद्रा विश्लेषकों का कहना है कि जब भी डॉलर मजबूत होता है और क्रूड महंगा, तब रुपये को झटका लगना तय होता है।

निवेशकों की चिंता और गिरावट का कारण

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है, “कच्चे तेल की वैश्विक मांग में नरमी और आपूर्ति बढ़ने की आशंकाओं के बावजूद डॉलर मजबूत बना हुआ है. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी रुपये को सपोर्ट नहीं दिया.”

उन्होंने आगे कहा कि बाजार की मौजूदा स्थिति में भारतीय मुद्रा पर दबाव कुछ दिनों तक बना रह सकता है।

शेयर बाजार का भी खराब मूड

घरेलू शेयर बाजारों में भी गिरावट का माहौल रहा. सेंसेक्स 610 अंक (0.73%) गिरकर 82,700.09 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 169 अंक (0.66%) फिसलकर 25,340.20 पर बंद हुआ.

बैंकिंग, IT और कंज्यूमर सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से इक्विटी और करेंसी दोनों पर असर पड़ रहा है.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments