सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
मोहाली पुलिस के स्पेशल सैल ने एनकाउंटर में गैंगस्टर के पैर में गोली मारी है। मोहाली के लखनौर में ये एकाउंटर हुआ है। गैंगस्टर बनवारी लाल को गोली लगी है। एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग ने कहा कि बनवारी लाल यूपी का रहने वाला है। बनवारी किसी सिंगर की रेकी करने आया था। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी है। बनवारी कौशल गैग का सदस्य है।
उधर, मोहाली में सोमवार देर रात सेक्टर 79 स्थित रेस्टोरेंट पर फायरिंग करने वाले आरोपी को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र के पिपली बस अड्डे पर STF करनाल यूनिट और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। लेकिन गोली इससे पहले ही बंटी यहां से निकल चुके थे, जिससे वह बाल-बाल बचे गए। बंटी को गायक सिद्धू मूसेवाला का करीबी बताया जा रहा है। वह मूसेवाला का मैनेजर भी रह चुका है।
लाडवा के मेहरा गांव के शार्प शूटर राजन की हत्या में वांटेड बदमाश राजस्थान के गैंगस्टर 21 वर्षीय फिरोज खान पुत्र रमजान निवासी नागौर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने बदमाश को घेर लिया।