सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
पंजाब में लंबे समय तक सक्रिय रहने।वाला काला कच्छा गिरोह अब हैदराबाद चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। गिरोह के सद्स्यों ने हैदराबाद के मियापुर इलाके के एक स्कूल में करीब 7.8 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहे हैं, मगर उनका हूलिया ऐसा है कि उन्हें पहचानने में मुश्किल होगी।
स्कूल में 7,85,000 रुपए की चोरी हुई है। CCTV फुटेज में दो चोर काला कच्छा पहने नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में दस्ताने और चेहरे पर मास्क है। दोनों गले में थैला टांगे भी दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और वो सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है।