जरूरी मरम्मत के चलते बंद रहेगी 8 घंटे बिजली
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। बी सप्लाई को बाहर रखने के लिए पावरकाम की तरफ से फीडरों की मरम्मत का काम भी हर रविवार को किया जा रहा है।जिसको लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली सप्लाई भी बंद की जा रही है।
रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रिपेयर का काम किया जाएगा। जिस कारण बुलंदपुर, गद्दईपुर, राज गार्डन, कैनर रोड, भगत सिंह कालोनी, चारामंडी, कोटला रोड, होशियारपुर रोज, हरदीप नगर, गुलमोहर सिटी, गुलमर्ग कालोनी, थ्री स्टार पैराडाइज कालोनी, हरदयाल नगर, मुबारकपुर शेखे, पठानकोट रोड, भीम नगर, केएमवी रोड और इंडस्ट्रियल एरिया में सप्लाई बंद रहेगी।



