CENTRE NEWS EXPRESS (DESRAJ)
जालंधर के वडाला चौक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बस से उतरते वक्त एक टोपी वाले युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। सारी घटना वहां लगे CCTV कमरे में कैद हो गई। घायल युवा को किसी तरीके से लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही युवक बस से उतर तो उसके पीछे एकनोर युवक उतरा। जिसने उतरते ही गोली चला दी और मौके से भाग गया। जमीन पर गिर हुए घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गोली युवक के पेट से आर पार हो गई है।