Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalविदेश जाने की लालच में 7 लाख खर्च कर पहले प्रेमिका को...

विदेश जाने की लालच में 7 लाख खर्च कर पहले प्रेमिका को भेजा, दो महीने बीतने के बाद भी जब…

CENTRE NEWS EXPRESS (1 AUGUST DESRAJ)

विदेश जाने की लालच में युवक ने पहले 7 लाख रुपए खर्च कर प्रेमिका को UK भेजा, लेकिन वहां पहुंचकर प्रेमिका ने युवक से बात करना बंद कर दिया। दुखी युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

समाना के गांव नसुपुर का रहने वाला मृतक पलविंदर सिंह था। मृतक के पिता कुलदीप सिंह के मुताबिक उन्होंने जमीन व एफडी बैंक में गिरवी रखकर लोन लेकर पैसों का प्रबंध किया था। मृतक के पिता ने बताया कि उनको क्या पता था कि विदेश जाने की चाह में इकलौता बेटा ही छिन जाएगा।

मृतक के चाचा काबुल सिंह और मामा परमजीत सिंह ने बताया कि पलविंदर की दोस्ती पटियाला की रहने वाली कोमलप्रीत से थी। पलविंदर विदेश जाना चाहता था. इसके चलते उसने युवती को लाखों रुपए खर्च कर यूके भेज दिया। उसे यूके गए दो महीने ही हुए थे। मंगलवार रात जब कोमल उसके साथ फोन पर बात कर रही थी, तो किसी बात को लेकर तकरार हो गई।

इस पर कोमल ने कहा कि वह उसका फोन नंबर ब्लॉक कर रही है। इससे पलविंदर सदमे में आ गया और उसने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। इधर, पुलिस जांच अधिकारी अवतार सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments