Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeInternationalDonald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी...

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video

CENTRE NEWS EXPRESS (19 JANUARY) DESRAJ

Oath Ceremony: अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में महज कुछ घंटे शेष हैं। उनके शपथ ग्रहण से पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हजारों लोग वाशिंगटन डीसी (Washington DC) की सड़कों पर उतर आए हैं। पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही ट्रंप के करीबी और खरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) का भी विरोध कर रहे हैं।

कई NGO के एक ग्रुप ने साथ मिलकर ‘पीपुल्स मार्च’ बैनर के तले ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए। इससे पहले भी इस ग्रुप ने जनवरी 2017 में ट्रम्प के पहले शपथ ग्रहण पर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे। इस ग्रुप में अबॉर्शन एक्शन नाउ, द फेमिनिस्ट फ्रंट और वीमन्स मार्च जैसे संगठन शामिल हैं।

ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले समूहों में अबॉर्शन एक्शन नाउ, टाइम टू एक्ट, सिस्टरसॉन्ग, विमेंस मार्च, पॉपुलर डेमोक्रेसी इन एक्शन, हैरियट्स वाइल्डेस्ट ड्रीम्स, द फेमिनिस्ट फ्रंट, नाउ, प्लांड पैरेंटहुड, नेशनल विमेंस लॉ सेंटर एक्शन फंड, सिएरा क्लब और फ्रंटलाइन शामिल हैं। वह महिलाओं की समानता, आव्रजन नीति को लेकर विरोध कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ब्रिटनी मार्टिनेज ने ‘यूएसए टुडे’ से कहा, “हम वास्तव में महिलाओं, समानता, आव्रजन, हर उस चीज का समर्थन करते हैं जिसके बारे में हमें लगता है कि अभी हमारे पास ज्यादा कहने को कुछ नहीं है।

2017 में भी ट्रंप के खिलाफ हुआ था ऐसा विरोध प्रदर्शन
जनवरी 2017 में भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के समय भी ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन हुआ था। तीन अलग-अलग पार्कों से शुरू हुए विरोध मार्च लिंकन मेमोरियल के निकट समाप्त हुए। पीपुल्स मार्च की तरफ से कहा गया, “सामूहिक विरोध प्रदर्शन हमारे समुदायों को यह दिखाने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हम पहले से ही नतमस्तक नहीं हैं या फासीवाद के आगे नहीं झुक रहे हैं। हम उन्हें भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। 
ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments