CENTRE NEWS EXPRESS (19 JANUARY) DESRAJ
Oath Ceremony: अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में महज कुछ घंटे शेष हैं। उनके शपथ ग्रहण से पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हजारों लोग वाशिंगटन डीसी (Washington DC) की सड़कों पर उतर आए हैं। पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही ट्रंप के करीबी और खरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) का भी विरोध कर रहे हैं।
कई NGO के एक ग्रुप ने साथ मिलकर ‘पीपुल्स मार्च’ बैनर के तले ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए। इससे पहले भी इस ग्रुप ने जनवरी 2017 में ट्रम्प के पहले शपथ ग्रहण पर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे। इस ग्रुप में अबॉर्शन एक्शन नाउ, द फेमिनिस्ट फ्रंट और वीमन्स मार्च जैसे संगठन शामिल हैं।
2017 में भी ट्रंप के खिलाफ हुआ था ऐसा विरोध प्रदर्शन
जनवरी 2017 में भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के समय भी ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन हुआ था। तीन अलग-अलग पार्कों से शुरू हुए विरोध मार्च लिंकन मेमोरियल के निकट समाप्त हुए। पीपुल्स मार्च की तरफ से कहा गया, “सामूहिक विरोध प्रदर्शन हमारे समुदायों को यह दिखाने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हम पहले से ही नतमस्तक नहीं हैं या फासीवाद के आगे नहीं झुक रहे हैं। हम उन्हें भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।



