CENTRE NEWS EXPRESS (23 JANUARY) DESRAJ
Kapil Sharma Death Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने धमकी भरा ईमेल भेजकर कपिल शर्मा के पूरे परिवार को दर्दनात मौत देने की धमकी दी। जिस शख्स ने ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और यहां तक की पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है। मुंबई पुलिस (mumbai police) मामले की जांच में जुट गई है।

मामले में मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, कपिल या उनके परिवार से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। न ही खबर की पुष्टि की गई है।



