Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalकेजरीवाल पर गिरी एक और गाज: शीश महल की होगी जांच, CVC के...

केजरीवाल पर गिरी एक और गाज: शीश महल की होगी जांच, CVC के फैसले से टेंशन में AAP

CENTRE NEWS EXPRESS (15 FEBRUARY) DESRAJ

Shish Mahal Controversy: दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। आप के कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के जांच शुरू हो चुके हैं। अब यह गाज अरविंद केजरीवाल पर भी गिर गई है। सीवीसी ने 6 फ्लैगस्टाफ बंगले के नवीनीकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं। केजरीवाल पर आरोप है कि 40,000 वर्ग गज में फैली इस भवन के निर्माण में मानदंडों का उल्लंघन किया गया है।

शीश महल में रॉयल सुविधाओं को लेकर फंसे केजरीवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आवास पर सीपीडब्ल्यूडी द्वारा रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग ने शीश महल की जांच को लेकर आदेश जारी किया है। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में शीश महल बड़ा मुद्दा बना था। बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर शीश महल को लेकर केजरीवाल की बखिया उधेड़ी थी। इस घर में सोने की कमोड, से लेकर सोने की बाथ टब और करोड़ों के पर्दे होने के आरोप हैं। इसके अलावा पार्टी के लिए मिनी बार और भी कई रॉयल सुविधाओं को लेकर केजरीवाल बुरी तरह फंस चुके थे।

चुनाव में बड़ा मुद्दा बनकर उभरा शीश महल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव हारी, इसके कई बड़े कारणों में से एक कारण शीश महल भी रहा। दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचारियों को एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा। तभी इशारा मिल गया था कि बीजेपी की सरकार आने के साथ ही भ्रष्टाचार पर गहनता से जांच होने वाली है। अब इसकी शुरुआत होती दिख रही है। अगर ये भ्रष्टाचार साबित होते हैं, तो आप के कई बड़े नेताओं को फिर से जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments