Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्लीवासी अब करेंगे क्रूज की सवारीः यमुना नदी में 8 KM का...

दिल्लीवासी अब करेंगे क्रूज की सवारीः यमुना नदी में 8 KM का होगा रूट, रेखा सरकार प्लान तैयार करने में जुटी, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

CENTRE NEWS EXPRESS (2 MARCH DESRAJ)

Cruise Ride In Yamuna River: दिल्ली में बीजेपी सरकार (BJP Government) आने के साथ ही यमुना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी शिद्धत के साथ जुट गई है। इसी कड़ी दिल्ली की रेखा सरकार दिल्ली वासियों को अब एक और खुशखबरी देने जा रही है। दिल्लीवासी अब यमुना नदी में क्रूज की सवारी करेंगे। रेखा सरकार सोनिया विहार और जगतपुर के बीच नदी में एक क्रूज सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि प्लान के तहत क्रूज संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना का छह किलोमीटर का हिस्सा विकसित किया जाना है।

दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने नदी के चिन्हित खंड पर दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी पावर्ड क्रूज चलाने के लिए शुक्रवार को कोटेशन के लिए अनुरोध (RFQ) जारी किया है। इस प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेज में कहा गया है, ‘विकसित होने पर, यह रिवर-क्रूज सर्विस पर्यटन को बढ़ावा देगी।

डीटीटीडीसी क्रूज सर्विस के लिए ऑपरेटर की नियुक्ति करेग। यह क्रूज सोनिया विहार से शुरू और यहीं पर समाप्त होगी, जिसमें कुल 7 से 8 किलोमीटर की यात्रा शामिल होगी। दस्तावेज में कहा गया है कि इस परियोजना को दिल्ली जल बोर्ड के सहयोग से आईडब्ल्यूएआई और डीडीए द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के लिए जो ऑपरेटर सेलेक्ट होगा, वह शुरू में दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड क्रूज  प्रदान करेगा, जिसमें 20-30 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी। ये क्रूज 5 से 7 नॉटिकल माइल (10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड) की गति से यमुना नदी में चलेंगे। क्रूज पर इनबोर्ड बायो-टॉयलेट (जीरो डिस्चार्ज), अनाउंसमेंट सिस्टम और लाइफ जैकेट की सुविधा उपलब्ध होगी। दस्तावेज में कहा गया है कि ऑपरेटर एक दिन में एक क्रूज के कम से कम चार फेरे सुनिश्चित करेगा।

इस प्रोजेक्ट के लिए जो ऑपरेटर सेलेक्ट होगा, वह शुरू में दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड क्रूज  प्रदान करेगा, जिसमें 20-30 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी। ये क्रूज 5 से 7 नॉटिकल माइल (10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड) की गति से यमुना नदी में चलेंगे। क्रूज पर इनबोर्ड बायो-टॉयलेट (जीरो डिस्चार्ज), अनाउंसमेंट सिस्टम और लाइफ जैकेट की सुविधा उपलब्ध होगी। दस्तावेज में कहा गया है कि ऑपरेटर एक दिन में एक क्रूज के कम से कम चार फेरे सुनिश्चित करेगा।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments