Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalभारत में मिलेगी स्टारलिंक की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा: Airtel ने एलन मस्क की...

भारत में मिलेगी स्टारलिंक की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा: Airtel ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX से मिलाया हाथ, बदल जाएगा टेलीकॉम मार्केट 

CENTRE NEWS EXPRESS (11 MARCH) DESRAJ

Airtel-SpaceX Agreement: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ समझौते का ऐलान किया है। एयरटेल ने मंगलवार (11 मार्च) बताया कि यह एग्रीमेंट अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है। एयरटेल और स्पेस-एक्स के इस समझौते से भारतीय टेलीकॉम मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 
एयरटेल और स्टारलिंक ने साझा बयान में बताया कि 11 मार्च को दोनों कंपनियों की डील साइन हो गई है। सभी मंजूरियां मिलने के बाद भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू की जाएगी। भारत में स्टारलिंक की पहली पार्टनरशिप है। देशभर में मौजूद एयरटेल के स्टोर्स में ही स्टारलिंक की सर्विस और डिवाइस प्रोवाइड किए जाएंगे। 

Airtel-SpaceX डील से होंगे यह फायदे 

  • भारती एयरटेल के एमडी गोपाल वित्तल ने बताया कि स्पेसएक्स के साथ डील से स्टारलिंक की सर्विस इंडिया में उपलब्ध कराने की नई शुरुआत हुई है। इससे नई पीढ़ी को सैटेलाइट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा। साथ ही टेलीकॉम मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी जियो इंफोकॉम से मुकाबले में मदद मिलेगी।  
  • एमडी गोपाल वित्तल के मुताबिक, ईयूटेलसैट वनवेब के साथ उसकी पार्टनरशिप पहले से है। स्पेस-एक्स से समझौते के बाद अब ग्राहकों को ज्यादा विकल्प उपलब्ध मिलेंगे। इससे देश के पहुंचविहीन इलाकों में भी इंटरनेट सेवा बेहतर होंगी। ग्राहकों की अन्य जरूरतें भी पूरी होंगी।  
  • एयरटेल और स्पेसएक्स के समझौते से न सिर्फ हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी बल्कि, स्कूल-कॉलेज और स्वास्थ्य केंद्रों को तकनीक से जोड़कर बेहरत सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इसे फायदा होगा। भारत में इंटरनेट आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य क्षमताओं का विस्तार होगा।  

EV मार्केट में भी कदम रख रहे मस्क 
स्पेस एक्स और स्टारलिंक अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की कंपनियां हैं। जो इंटरनेट, टेलीकॉम और स्पेस टेक्नॉलाजी पर काम करती हैं। एयरटेल से समझौता कर उसने भारतीय मार्केट में कदम रखा है। इससे पहले एलन मस्क की टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने की तैयारी में है। टेस्ला ने शोरूम के लिए जगह और कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर दी है। 

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments